Sad Shayari
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है.
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छिपा कर रखते है…
जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी !!
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।.
बड़ी अजीब सी है तेरे प्यार की कसमे भी, और रस्मे भी,पैरो मे मोहब्बत की बेड़ियाँ डालकर कहते हो, आजाद हो तुम
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,झूठा ही सही मेरे प्यार का वादा है,हम सच मान कर ऐतबार करते है
हक है उन पर हमारा
वो किसी और की थोड़ी हो जाएंगे.
दर्द में जो रोते हैं साथ हमारे.
दिल तोड़कर हमारा कैसे मुस्कुराएंगे
Sad shayari hindi
ना तंग करो इतना, हम सताऐ हुऐ हैं,
महोब्बत का गम दिल पे उठाऐ हुऐ हैं,
खिलौना समझ कर हम से ना खेलो,
हम भी उसी खुदा के बनाऐ हुऐ हैं..