मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |“Happy Rose Day My Love”“अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था.हैप्पी रोज डे ।बनकर मुस्कुराना जिंदगी,मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी,जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगीआप मिलते नही Roz Roz,आपकी याद आती है हर Roz,हमने भेजा है Red Roz,जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roz हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक होकिसी ने गुलाब से पुछा जब वी मेट तुम्हे किसी ने टोडा तब दर्द नही हुआ? गुलाब ने कहा हुआ लेकिन तोड़ने वाले की ख़ुशी इतनी थी की उससे देख कर में अपना दर्द भूल गया!हैप्पी रोज डे ।आज सोचा के आपको जवाब में क्या दूँ आप जैसे लोगो को खिताब क्या दूँ कोई और फूल हो तो मुझ को नहीं मालूम जो खुद ग़ुलाब हो उसे क्या ग़ुलाब क्या दूँगुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।मैंने कब कहा..तू मुझे गुलाब दे.या फिर अपनी..मोहब्बत से नवाज़ दे.आज बहुत उदास है..मन मेरा.गैर बनके ही सही..तू बस मुझे आवाज़ दे“यादों की बरसात लिए दुआयों की सौगात लिए दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से फूलों के काग़ज़ पर, आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़ | I LOVE YOU” हैप्पी रोज डे“दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते हैं ताजमहल,मगर मुमताज को मरने दे हम वो शाहजहाँ नही |हैप्पी रोज डे ।