Romantic Shayari
Romantic Shayari Quotes
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Romantic Shayari
कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर,
ख्वाइशों मे खुद को आधा ना कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर… !!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए
मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए.
🌹🌹🌹🌹
दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
🌹🌿🍁🌷👌🌻😜
🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜
Romantic Shayari
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे
निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली
🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜
💔💔😞😞🙃🙃🙃
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
🙃🙃🙃💔💔💓💓
😘😘😘😘😘😘😘
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है ,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
💓💓💓🌷💐
🤪🤪🤪🤪🤪🤪
Romantic Shayari
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया…
🤪🤪🤪🤪🤪
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
में तो चिराग हू तेरे आशियाने का
कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा
आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से
कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा …
🌻🌻🌻🌻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तोखुदा को भी रुलाया होगा!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Romantic Shayari
फूल जब माँगते है बरसो दुआ,
तब बहारो की कली खिलती है |
तुम तो आई हो कही जन्नत से,
ऐसी महबूबा जमाने मे कहाँ मिलती है ||
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹