Romantic Shayari
Top Romantic Shayari In Hindi
💓💓💓❤
Romantic Shayari
किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत
लिखते हो यार,मैंने कहा … खुबसूरत
मैं नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा
करते है
💓💓💓🌹🌷🌸
🌹🌿🍁🧐😍🌹
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं
🌹🌷💐😍🧐😘
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
भीड़ की आदत नहीं मुझे,
थोड़े में जीना सीख लिया है मैंने,
चन्द दोस्त हैं, चन्द दुआएं हैं,
बस इन खुशियों को गले लगा लिया मैंने ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
Romantic Shayari
रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही,
कैसे कह दू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही
💐💐💐💐💐💐💐💐
💐💐💐💐💐💐💐💐
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो…
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सुना 👂 है आजकल तेरी 👉👩💼…
😞 मुस्कुराहट गायब हो गयी है 😞
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब 👨❤💋👨आ
जाऊँ 😊
🌷🌿💐🌸🧐🧐
Romantic Shayari
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के ..
किसी को धोखा ना दो अपना बना के ..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं ..
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर …
🌹🌿🌷💐🌸🧐🧐
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मोहब्बत की गवाही अपनेहोने की
ख़बर ले जा…जिधर वो शख़्स रहता है…
मुझे ऐ दिल! उधर ले जा…
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💓💓💓🌸💐❤
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं ,
कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं ,
तुझसे वादा है साथ निभाने का,
पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं…
💓💓💓🌹💐❤
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
Romantic Shayari
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है
💐💐💐💐💐💐💐💐