Romantic Shayari
Romantic Shayari In Hindi
Romantic Shayari
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितना भी आम हो….!
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!
Romantic Shayari
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
Romantic Shayari
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
Romantic Shayari
खुशबु तेरी मूझे महका जाती है
तेरी हर बात मूझे बहका जाती है
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!!
Romantic Shayari
सूरज आग उगलता है
सहना धरती को पड़ता है
मोह्हबत निगाहे कराती है
सहना दिल को पड़ता है…
Romantic Shayari
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,कमबख्त इश्क ने तो
खुदा को भी रुलाया होगा!
Romantic Shayari
बहुत खूबसूरत है आंखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
Romantic Shayari
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
Romantic Shayari
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मैं देखु आईना और तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..
चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत
इसलिए तो चाँद में दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई
इसलिए तो सूरज में आग है