Love Shayari
500+ Love Shayari – Dil Ki Kitaab Me Gulab Unka Tha, Lovely Shayari Raat Ki Nind Me Khwab Unka Tha, Love Shayari 2021 Kitna Pyar Karte Ho Jab Hamne Pucha, Best Love Shayari in Hindi Mar Jayenge Tumhare Bina Ye Jawab Unka Tha, Love Shayari Hindi Image Raat Hogi To Chand Duhai Dega, Love Shayari Photo Khawabo Me Uska Chehra Dikhai Dega, Ishq Hai Jara Soch Samajh Kar Karna
Kyuki Yaha Ek Aansu Bhi Gira To Sunai Dega, Love Shayari For Girlfriend Churakar Dil Mera Wo Bekhabar Se Baithe Hai, Milte Nahi Najar Hamse Aab Sarmaye Baithe Hai, Love Shayari 2 Line Dekh Kar Hamko Chupa Lete Hai Chehre Anchal Me, Love Shayari Quotes Ab Ghabra Rahe Hai Ki Wo Kya Kar Baithe Hain
Love Shayari
Love Shayari
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
रात होगी तो चांद दुहाई देगा
ख्वाब में उसका चेहरा दिखाई देगा
ये इश्क़ है जरा सोच समझ कर करना
क्युकी यहां एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
Love Shayari
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।
अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती हो
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।