हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं, हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं, चाहू ना चाहू कितना भी यार सुबह-सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं Happy Kiss Day My Loveमेरी दोस्त का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खज़ाना भी है,इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,और आज तो मांगने का बहाना भी है.“Happy Kiss Day”हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ हर रोज़ तुझे Yaad करूँ हर रोज़ तुझे Miss करु और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ “हैप्पी किस डे”आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना, अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।“Happy Kiss Day”है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो, चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो Kiss day Mubarak my love.काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए |“Happy kiss day baby”Kiss की कोई भाषा नहीं होती आज कर लो मुझे Kiss क्यूँकि कर रहा हु, मैं तुम्हें बहुत Miss HAPPY KISS DAY! प्यार के रिश्ते की हो गई है शुरूआत, दिल की दिल से हो गई है पहली मुलाकात,आँखों से झलके है दिल के जजबात,प्यार बढेगा हर पल चाहे जैसे भी हों हालात Happy Kiss Day My Loveमेरे प्यार का अफसाना भी है ,इसमें प्यार का खज़ाना भी है।इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,और आज तो माँगने का बहाना भी है Happy Kiss Dayमै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ, एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया “हैप्पी किस डे”