कोई कहे इसे प्यार मौका खुबसुरत, आ गले लग जा मेरे यार हैप्पी हग डे! “बोले तो हग डे मुबारक”दिलवर से दिल की बातें कर दी! उनकी आँखों का इशारा हुआ! और मैंने एक झप्पी ले ली! “Happy Hug Day”हमारी निगाहों में देख लो “जान” प्यार है सच्ची! यकीन न हो तो दिल की धड़कने सुन लो लेकर झप्पी! “Happy Hug Day”एक ही तमन्ना, एक ही आरजू बाँहों की पनाह में तेरी सारी जिन्दगी गुजर जाए “Happy Hug Day Dear” कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार मौका खूबसूरत आ गले लगजा मेरे यार Happy Hug Day..!!लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो Happy Hug Day! “तुम गले मिले तो लगा ऐसा पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे”Happy Hug Day! आके तेरी बांहों में हर शाम लगे सिंदूरी मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी Happy Hug Day तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मागते Happy Hug Dayतेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मागते Happy Hug Day