Good Morning Shayari
Good Morning Shayari Images
Good morning shayari
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।
Good Morning Shayari
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो l
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
Good Morning Shayari
कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है,
ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा,
अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज सुबह
सुप्रभात करके सबको याद करते हो
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना!
Good Morning Shayari
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
वो सुबह बड़ी खुशनसीब होगी जिस सुबह में,
मेरा यार हो, मेहबूब का इश्क हो,
माँ का दुलार हो,
और पूरी दुनिया का प्यार हो..!
Good Morning Shayari
जब दोनो हाथों से गर्म कप को पकड़कर इलायची
और लौंग की महक नाक से गुजरती है,
सही मायने में तो नींद तभी खुलती है।
सुप्रभात आज का दिन शुभ हो!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
Good Morning Shayari
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई l