Dosti Shayari
दोस्ती शायरी Quotes
यह दोस्ती मेरी नहीं हमारी है,
इसलिए तो सब रिश्तो से प्यारी है
मुमकिन नहीं दोस्तों Dosti Shayari का रोज़ मिलना,
तभी तो SMS का सिलसिला जारी है
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है Dosti Shayari ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
“जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें
हम क्या हमसे भी Dosti Shayari अच्छे हजार मिलेगें
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें ”
किस्मत पर एतबार किसको हैं
मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं
कुछ मजबूरिय हैं Dosti Shayari मेरे दोस्त वरना
जुदाई से प्यार किसको हैं
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे, थाम कर
हाथ साथ छोड़ देंगे, Dosti Shayari हम दोस्ती करते हैं
पानी और मछली की तरह, जुदा करना
चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे …
प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब
होती हैं ! हर वक़्त इन्तहा की घड़ी
साथ होती हैं !! Dosti Shayari वक़्त मिले तो रिश्तो
की किताब खोल के देखना ! दोस्ती हर
रिश्तो से लाजवाब होती हैं !!
हर सपना खुशी का पूरा नहीं होता, कोई
किसी के बिना अधुरा नहीं होता, जो
Dosti Shayari रोशन करता है सब रातों को, वो चाँद
भी तो हर बार पूरा नहीं होता
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम
दुनिया के गमो को भी जानते हैं Dosti Shayari हम आप
जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो आज
भी हँसकर जीना जानते हैं हम
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ
तो मैं हर पल याद करूँ
,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं Dosti Shayari मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी
,क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है