Dhadkan Shayari मेरे दिल की हर धड़कन अब तुम्हारे लिए है,मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए है, Dhadkan Shayari तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है, Dhadkan Shayari अब तो मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है..किसी के दिल में तेरी धड़कन आज भी है ,किसी की नज़र में तेरा दीदार आज भी है. Dhadkan Shayari अगर ज़िन्दगी से हो शिकायत तो याद करना,किसी की ज़िन्दगी में तेरी कमी आज भी है .
Best Dhadkan Shayari in Hindi
इश्क ऐसा करो की धड़कन में बस जाए, सांस भी लो तो खुशबु उसी की आये,प्यार का नशा आँखों पे चा जाए, बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये.
धड़कन है मेरे दिल की तू आँखों का नूर हैअफ़सोस नहीं कोई , Dhadkan Shayari अगर तू मुझसे दूर हैतू मेरी साँसों में बस गया है इस कदरकभी महसूस नहीं होता के तू मुझसे दूर है.
हमें सीने से लगाकर हमारे सारे गम दूर कर दो, Dhadkan Shayari हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो.थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम.शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिएबड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उसका खवाब आया है
मेरे अलावा किसी और को अपना इश्क़ बना कर देख ले,तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी.
आज भी मेरे दिल में वो रहती है,आज भी मेरे सपनो में वो दिखती है.क्या हुआ अब हम दूर है एक दुसरे से पर,आज भी मेरी साँसे उसकी धड़कन में बस्ती है.
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो;मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,चाहा है उसे चाहत से बड़ कर;मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो..रोज़ तेरा इंतज़ार होता है,रोज़ ये दिल बेक़रार होता है,काश तुम ये समझ सकते की,चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..
चेहरे की मुस्कान बन जाता है कोई,दिल की धड़कन बन जाता है कोई,कैसे जियें उनके बिन,जब ज़िंदगी जीने की पहचान बन जाता है कोई.
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.