Birthday Shayari
ख़ुशी ख़ुशी बीते हर दिन .. सुहानी हर
रात हो .. कदम पड़े जिस तरफ भी
आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो
जनम दिन की खुशियाँ मुबारक !
दिल से निकली हे दुआ हमारी जिन्दगी
में मिले आपको खुशिया गम न दे खुदा
आपको कभी चाहे तो एक ख़ुशी कम
कर ले हमारी
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से सब
हसरतें पूरी हूँ आपकी और आप मुस्कुराएँ
दिलो जान से जनम दिवस का हार्दीक
अभ्निनंदन
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो! Happy Birth
day
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता
माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या
गुलाब दूँ
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से…
शुभकामनाएं
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा
होगा| एक बार तो चाँद ने भी तुमको
निहारा होगा. मायूस हुवे होंगे सितारे भी
उस दिन खुदा ने जब ज़मीन पर तुम्हे
उतारा होगा.
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे. Happy Birth
day