Birthday Shayari
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से.
खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो जिस
तरफ आपके कदम पड़े Birthday Shayari वहां फूलों की बरसात हो
बुलन्द रहें सदा आपके सितारे, टलती रहें आपकी
सारी बलाएं इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन
की हार्दिक शुभकामनाएं
यही दुआ करता हूं दुआ से आपकी जिंदगी में कोई
गम न हो जनमदिन पर मिले हजारों खुशियां चाहे
Birthday Shayari उनमें समिल हम न हों
आपका जन्म दिन है खास, क्योंकि आप होते हैं
सबके दिल के पास और आज पूरी हो आपकी हर
आस हैप्पी बर्थडे
नहीं लहू का रिश्ता फिर भी हम दोनों तो भाई हैं
मेरी तरफ से तुझको छोटे जन्मदिन की बधाई है
हैप्पी बर्थडे आपको भेजा है पैग़ाम
जश्न मनाओ आज तुम खुसी भरी हो साम
वो फूल हो तुम हम जिसकी जीवन में खूसबू लेते हैं
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुमको बधाई देते हैं
चमकता रहे सदा तुम्हारा सितारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार
जीवन में आगे बढ़ो खुशियां मिले हजार