Attitude Shayari
Attitude Shayari
Table of Contents
हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको
ये जो लडकियां मुझे BAD बॉय कहती है ,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते !
दुशमन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिल से खेल कर चली गई!!
नाम भी है बदनाम भी है,
ओर सबसे अलग पहचान भी है..।।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।
अंधा नही हूँ सहारा मत दे
सब समझता हूं इशारा मत दे
हमदर्द नही बन सकते तो
भो**के सर दर्द भी मत बनो..!!
जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लूटकर जीते हैं
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती
तूफ़ान’ भी आना ज़रूरी है ‘ज़िन्दगी’ में तब जाकर पता चलता है कि,
कौन’ हाथ ‘छुड़ाकर’ भागता है और ‘कौन’ हाथ ‘पकड़कर’ भागता है…!!