Attitude Shayari
Table of Contents
हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर,
मोबाइल हाथ मै लेले.. तो वो भी गरम हो जाता है……
मुझे एक ने पूछा “कहा रहते हो”
मैंने कहा “औकात मे”
साले ने फिर पूछा “कब तक”
मैंने कहा “सामने वाला रहे तब तक”……….!!!
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
रहते हैं आस पास ही लेकिन पास नहीं होते
कुछ लोग मुझसे जलते हैं
बस खाक नहीं होते
नमक स्वाद अनुसार,
अकड औकात अनुसार…….!!!
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।
दहसत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते हैं