2 Line Shayari
2 Line Shayari
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ?
जैसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं।
तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत ,
मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं, मै वो शख़्स नही.
वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है.।
ढूंढ़ते रहे सब चाँद को आसमान पर
वो सोई हुई थी बाहों में मेरी रात भर।
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए।
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिये।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं;
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
2 lines shayari hindi
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते।